समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचाना केंद्र सरकार का उद्देश्य: ज्ञान रंजन
समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचाना केंद्र सरकार का उद्देश्य: ज्ञान रंजन
डीजे न्यूज, राजगंज, धनबाद : केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत राजगंज मंडल के धावाचिता में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पंहुचाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार काम कर रही है। इन योजनाओं के प्रति जागरूकता एवं जन भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार देशव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की है। इसी के तहत धावाचिता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
जिलाध्यक्ष ने मुफ्त अनाज वितरण, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपए अनुदान योजना, हर घर नल जल योजना, स्वच्छता अभियान, शौचालय योजना आदि की चर्चा करते हुए बताया कि देश बदल रहा है और भारत को विकसित देश बनाने के लिए हमलोगो को संकल्प लेना होगा। रमेश महतो, सुरेश किस्कू, लखी रजवार तथा JSLPS के पदाधिकारी, सहिया दीदी सहित सैकड़ों महिला उपस्थित थे। इस दौरान ग्रामीणों को विशेष रथ से बिकास संबंधी वीडियो क्लिप दिखाया गया। फोल्डर तथा कैलेंडर भी वितरित की गई।अंत में पंच प्राण की शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया।