सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मिला लाभुकों को लाभ

0

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मिला लाभुकों को लाभ 

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद नगर निगम के वार्ड नंबर 13 सहित टुंडी प्रखंड के कोलहर पंचायत, निरसा प्रखंड के  रामकनाली पंचायत, तोपचांची प्रखंड के खरियो पंचायत, बाघमारा प्रखंड के डुमरा दक्षिण पंचायत,  गोविंदपुर प्रखंड के अंतर्गत गोविंदपुर पूरब पंचायत सरकार आपके द्वार के तहत शिविर लगाया गया।

यह शिविर जिला स्तर से प्रतिनियुक्ति वरीय पदाधिकारियों की निगरानी में लगाया गया था, जहां सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पदाधिकारियों ने लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना तथा योग्य लाभुकों से योजना संबंधित आवेदन प्राप्त करते हुए ज्यादातर आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया।

शिविर में मौजूद  योग्य लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। परिसंपत्ति में सर्वजन पेंशन योजना की स्वीकृति पत्र, स्कूली छात्राओं के बीच साइकिल खरीदने हेतु डमी चेक समेत धोती, साड़ी, कंबल, समेत अन्य शामिल है। विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल का निरीक्षण कर  सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया की अंतिम व्यक्ति के आवेदक को प्राप्त करने के बाद ही कैंप का समापन किए जाएं। कैंप में मौजूद मेडिकल टीम को निर्देशित किया गया कि जितने भी लोग इस कैंप में पहुंच रहें हैं उन सभी का मेडिकल जांच की सुविधा अवश्य उपलब्ध कराएं साथ ही आवश्यकता अनुसार दवाइयों का भी वितरण किए जाएं। शिविरों में अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना,सावित्री बाई फुले योजना, केसीसी, सर्वजन पेंशन योजना, राशन कार्ड, पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना समेत कई अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *