विधायक राज ने जर्जर सड़कों का निर्माण कार्य 30 नवम्बर तक शुरू कराने का दिया अल्टीमेटम

Advertisements

विधायक राज ने जर्जर सड़कों का निर्माण कार्य 30 नवम्बर तक शुरू कराने का दिया अल्टीमेटम

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद विधायक एवं झारखंड विधानसभा के सचेतक राज सिन्हा ने बुधवार को नगर आयुक्त रविराज शर्मा से बात कर धनबाद  शहर क्षेत्र के विकास से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीरता से चर्चा की।
विधायक ने कहा कि धनबाद नगर निगम क्षेत्र की कई प्रमुख सड़कों की स्थिति अत्यंत दयनीय है, जिसके कारण आम लोगों को प्रतिदिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने नगर आयुक्त से कहा कि बरटांड़ पंडित क्लिनिक रोड, राजकीय पॉलिटेक्निक से पान्डरपाला मुख्य सड़क, गांधी नगर सब्ज़ी बगान मुख्य सड़क, डी.एस. कॉलोनी मुख्य सड़क, माडा कॉलोनी मुख्य सड़क, विनोद नगर मुख्य सड़क, मनईटांड़ गोल बिल्डिंग से छठ तालाब होते हुए भोक्ता मेला मार्ग से पथराकुल्ही मुख्य सड़क सहित  शहर के समस्त जर्जर सड़कों के र्निर्माण का कार्य अगामी 30 नवम्बर  तक हर हाल में प्रारम्भ किया जाए।
विधायक ने कहा कि यदि निर्धारित तिथि तक निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया, तो वे 1 दिसम्बर से नगर निगम कार्यालय के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे।
उन्होंने कहा कि जनहित के प्रश्न पर मौन नहीं रह सकता। आम जनता की सुविधा और सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इसके अतिरिक्त विधायक ने शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम, हाउसिंग कॉलोनी दादा-दादी पार्क सहित अन्य सार्वजनिक पार्कों के निजीकरण प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया। उन्होंने नगर निगम से यह माँग की कि जनता के हित में ऐसे सभी निजीकरण प्रस्तावों को तत्काल निरस्त किया जाए।
विधायक ने कहा कि  ये पार्क और सार्वजनिक स्थल आम नागरिकों के मनोरंजन, स्वास्थ्य तथा खेलकूद के लिए हैं। इनका निजीकरण न केवल अनुचित है, बल्कि यह जनहित के मूल सिद्धांतों के भी विपरीत है।
विधायक ने नगर आयुक्त से स्पष्ट कहा  कि वह शहर के सौंदर्यीकरण एवं नागरिक सुविधाओं के सुधार हेतु त्वरित, पारदर्शी एवं जनहितकारी कार्रवाई सुनिश्चित करे।
विधायक ने इन सभी विकास कार्यों की प्रगति पर नियमित रूप से निगरानी रखने का भरोसा देते हुए कहा कि धनबाद को एक स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित शहर के रूप में पुनः स्थापित किया जा सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top