


05 मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय में उत्क्रमण की स्वीकृति
डीजे न्यूज, धनबाद: समाहरणालय स्थित सभागार में जिला माध्यमिक शिक्षा समिति (विद्यालय उत्क्रमण) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न प्रखण्डों से प्राप्त प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान 07 प्रखण्डों से 15 मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ। समीक्षा पश्चात् मध्य विद्यालय मुनिडीह प्रोजेक्ट (धनबाद), मध्य विद्यालय कालाडाबर (गोविंदपुर), मध्य विद्यालय छोटाजमुआ (गोविंदपुर), उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमाटांड़ (टुंडी) तथा मध्य विद्यालय मैथन एरिया नंबर 6 (निरसा) को उत्क्रमण के लिए अनुमोदित किया गया।
वही शेष 10 विद्यालयों को मापदंडों के अनुरूप नहीं पाए जाने के कारण पुनः जांचोपरांत अगली बैठक में रखने का निर्णय लिया गया।
बैठक में विधायक टुंडी, विधायक सिंदरी, विधायक निरसा, विधायक झरिया, उप विकास आयुक्त, DRDA निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य मौजूद रहें।