Advertisements



बिरसा मुण्डा की प्रतिमा का अनावरण 15 को
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): बीआईटी सिंदरी के सभागार कक्ष में निदेशक प्रोफेसर पंकज राय की अध्यक्षता में तैयारी समिति की बैठक मंगलवार को हुई। संस्थान के परिसर में स्थापित स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी नायक बिरसा मुण्डा के आदमकद प्रतिमा अनावरण की तैयारी पर चर्चा हुई। निदेशक पंकज ने कहा कि बिरसा समिति सिन्दरी के संस्थापक और पूर्व विधायक आनंद महतो 15 नवंबर को प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन संस्कृति और स्वतंत्रता उलगुलान की विरासत को जीवंत रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
मौके पर प्रो जीतू कुजूर, सुरेश प्रसाद, प्रो अजय उरांव, प्रो संग्राम मुर्मूर, प्रो अभिषेक आनंद हेम्ब्रम, अभय ए जी पी कुजूर, राजीव मुखर्जी, त्रिभूवन चौधरी, सुभाष हांसदा आदि थे।