




गोविंदपुर में सेवानिवृत बैंककर्मी के बंद आवास से नगदी समेत 12 लाख के जेवरात की चोरी
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : गोविंदपुर रंगडीह निवासी अवकाश प्राप्त बैंक कर्मी के बंद आवास से अपराधियों ने सोमवार की रात नगद सहित 12 लाख के जेवरात चुरा लिए। रविवार को केनरा बैंक के पूर्व कर्मी एमएल शर्मा पत्नी उषा शर्मा का इलाज के लिए आसनसोल गए थे। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने उन्हें घर का दरवाजा खुला हुआ होने की सूचना दी। इसके बाद श्री शर्मा अपने आवास पहुंचे तो देखा कि मुख्य गेट अंदर से बंद था। काफी मशक्कत के बाद दीवाल लंकर वे अपने घर पहुंचे। जहां घर के सभी दरवाजे खुले हुए थे ताला टूटा हुआ था एवं घर के समान बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि पत्नी के इलाज के लिए वह ढाई लाख रुपया नगर अलमीरा में रखे थे। अपराधियों ने अलमीरा में रखा हुआ सोने का चूड़ी पॉल कान एवं गाल के जेवर चैन झुमका चांदी का पायल बिछिया हादी गायब था। उन्होंने इसकी सूचना गोविंदपुर पुलिस को। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन किया। श्री शर्मा के पुत्र हरीश कुमार दिल्ली रोहिणी फैमिली कोर्ट के जज है। उन्होंने बताया कि अपराधी पीछे के गेट को तोड़कर अंदर दाखिल हुआ एवं सभी दरवाजे एवं अलमारी का ताला तोड़ घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत ने कहा कि छानबीन किया जा रहा है । अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बार-बार लोगों से अनुरोध करने के बावजूद लोग मकान को खाली छोड़कर रिश्तेदारी या अन्य स्थानों पर चले जाते हैं । अगर इसकी सूचना पुलिस को दिया जाए तो पुलिस सतर्क रहेगी।