डीसी ने 5 – 10 एकड़ जमीन चिन्हित करने का सभी जीएम दिया निर्देश बिना मुआवजा व नियोजन के रैयती जमीन पर खनन करने वालों पर होगी कार्रवाई

Advertisements

डीसी ने 5 – 10 एकड़ जमीन चिन्हित करने का सभी जीएम दिया निर्देश

बिना मुआवजा व नियोजन के रैयती जमीन पर खनन करने वालों पर होगी कार्रवाई

डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को न्यू टाउन हॉल में खनिज संपदाओं के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन को रोकने के उद्देश से जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने अवैध खनन तथा उससे हो रही लॉ एंड ऑर्डर की समस्याओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कोयले के परिवहन में प्रयोग किये जा रहे वाहनों में लगे व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम का इंटीग्रेशन राज्य सरकार के पोर्टल से करने का निर्देश दिया। ताकि राज्य सरकार को भी यह जानकारी रहे की कितनी गाड़ियां खदानों में चल रही है और डिस्पैच चालान का अनुपालन सुनिश्चित हो रहा है या नही।

उपायुक्त ने सभी एरिया जीएम को अपने-अपने क्षेत्र में 5 से 10 एकड़ वह भी डंप या प्रयोग में नहीं रहने वाले जमीनों को चिन्हित करने का दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी जमीनों को चिन्हित कर वृहद पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा, इको पार्क बनाए जाएंगे, साथ ही साथ जलाशयों का भी निर्माण किया जाएगा। ताकि पर्यावरण संरक्षण में जो कार्य किए जाने हैं उसे धरातल पर उतारा जा सके। उन्होंने कहा की खनन एवं परिवहन में हो रहे वायु प्रदूषण पर रोक लगाने हेतु सभी को ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही साथ मीनिंग क्लोजर प्लान के तहत भी कार्य करना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने कहा की कई बार रैयती जमीन पर ओबी डंप करने, बिना मुआवजा के खनन करने समेत नौकरी आदि की शिकायतें प्राप्त होती है। इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु अलग से कोषांग का गठन किया जा रहा है। जिसके तहत ऐसी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। पूर्व में यदि किसी माइंस द्वारा रैयती जमीन पर बिना मुआवजा और नियोजन के खनन का कार्य किया गया है तो वैसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही साथ रैयती को उनका हक भी दिलाया जाएगा।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा की पिछले माह में पर्व त्योहार के कारण सभी पुलिस तथा पदाधिकारी लॉ एंड ऑर्डर की ड्यूटी में व्यस्त रहें जिस कारण कार्रवाई की संख्या में कमी आई है। उन्होंने सभी डीएसपी तथा थाना प्रभारी को निर्देशित किया की अवैध खनन, भंडारण तथा परिवहन के खिलाफ छापेमारी करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी को कोयला चोरी, अवैध खनन या परियोजना से जुड़े मामले की शिकायतों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा ने इस वर्ष जनवरी से अक्टूबर तक कोयला के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध की गई कार्रवाई से अवगत कराया। जबकि बीसीसीएल ने कोयला चोरी व अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन रोकने के लिए की गई कार्रवाई से अवगत कराया।

बैठक में सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, बीसीसीएल के पदाधिकारी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी  राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी  दिवाकर सी द्विवेदी, सीआईएसएफ कमांडेंट, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर  नौशाद आलम, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह, एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाखला, सभी अंचल के अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, बीसीसीएल के सभी जीएम व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top