



आईआईटी (आईएसएम) की टीम ने जीता ग्लोबल खिताब – स्विच एनर्जी एलायंस केस कम्पटीशन में पहला स्थान
डीजे न्यूज, धनबाद:आईआईटी (आईएसएम) धनबाद ने एक बार फिर वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। संस्थान की टीम “एनर्जी इक्वेशन” ने स्विच एनर्जी एलायंस (SEA) केस कम्पटीशन 2025 में ग्लोबल विनर का खिताब अपने नाम किया है।
यह प्रतियोगिता स्विच एनर्जी एलायंस, एक अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी संस्था द्वारा आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य ऊर्जा साक्षरता और जागरूकता को बढ़ावा देना है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को वास्तविक ऊर्जा समस्याओं का विश्लेषण कर सतत समाधान और ऊर्जा गरीबी खत्म करने के लिए 10 साल की व्यवहारिक रूपरेखा तैयार करनी होती है।


इस वर्ष प्रतियोगिता में 27 देशों की 295 टीमों ने भाग लिया। इनमें से केवल 20 टीमें सेमीफाइनल तक पहुंचीं और 5 टीमें ग्लोबल फाइनल में पहुँचीं। फाइनल राउंड में लाइव प्रस्तुति और ऊर्जा विशेषज्ञों के साथ सवाल-जवाब के बाद, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया और $10,000 (लगभग 8.3 लाख रुपये) का इनाम जीता।
विजेता टीम के सदस्य हैं
सर्वेश भाटिया (बी.टेक अंतिम वर्ष, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग),
अनंत सागर (बी.टेक अंतिम वर्ष, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग),
श्रुति प्रिया (बी.टेक अंतिम वर्ष, मिनरल एवं मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग), और
सेजल कुमारी (बी.टेक अंतिम वर्ष, सिविल इंजीनियरिंग)।
टीम की नवोन्मेषी और व्यावहारिक सोच को अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने सराहा। उनके प्रस्ताव को सतत विकास और ऊर्जा समानता की दिशा में एक ठोस कदम बताया गया।
संस्थान ने इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि यह जीत न केवल आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि संस्थान के छात्र भविष्य के लिए टिकाऊ ऊर्जा समाधान देने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
टीम एनर्जी इक्वेशन की यह सफलता आईआईटी (आईएसएम) धनबाद की उस सोच का प्रमाण है जो तकनीकी उत्कृष्टता और समाजहित दोनों को साथ लेकर चलती है।