
स्वीकृत राशि लाभुकों में शीघ्र करें वितरित : चंदन कुमार
रामगढ़ में हुई मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश
डीजे न्यूज, रामगढ़: मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत शुक्रवार को रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना की प्रगति, लाभुकों की स्थिति और आवेदनों के निपटारे को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
स्वीकृत राशि का शीघ्र वितरण करने का आदेश
बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत प्राप्त आवेदनों और अब तक स्वीकृत लाभुकों की जानकारी दी। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिन लाभुकों की राशि स्वीकृत हो चुकी है, उन्हें तत्काल भुगतान किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन लाभुकों ने स्वीकृति के बावजूद लाभ नहीं लिया है, उन्हें नोटिस जारी किया जाए। यदि निर्धारित समय पर लाभ नहीं लिया गया, तो उनकी स्वीकृत राशि अन्य योग्य लाभुकों को प्रदान की जाए।