
मासूम से दुष्कर्म करने के आरोप में किशोर गिरफ्तार
डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : तिसरी थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में इसी गांव के 15 वर्षीय किशोर को तिसरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पीड़िता की मां के द्वारा दिए गए आवेदन पर की गई है। बता दें कि तिसरी के एक गांव की तीन वर्षीय बच्ची गुरुवार के दोपहर में गांव के किनारे नदी की ओर गई थी। तभी गांव का ही एक किशोर बच्ची को जबरन उठाकर झाड़ी की ओर ले गया।
इसके बाद भय व दरिंदगी दिखाकर उसके साथ जबरदस्ती मुंह काला किया। इस हृदय विदारक घटना से बच्ची की हालत बिगड़ गई। किन्तु कुछ देर के बाद पीड़िता किसी तरह से अपना घर गई और अपनी मां को आपबीती बताई। इसके बाद आरोपी के प्रति परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। इस दौरान परिजनों ने पीड़िता का अस्पताल में इलाज कराया। इसके बाद पीड़िता की मां के द्वारा पुलिस को इस मामले की लिखित जानकारी दी गई। आवेदन मिलने के बाद तिसरी के थाना प्रभारी हरकत में आए और त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया।