




हर पात्र लाभुक तक पहुँचे सरकारी सहायता : देवघर उपायुक्त
डीजे न्यूज, देवघर :
समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा कोषांग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जिले में संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर उन्हें और प्रभावी बनाना था।
बैठक में उपायुक्त ने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना (एनएफबीएस) सहित अन्य योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी पात्र लाभुक को पेंशन से वंचित न रहने दिया जाए और सभी लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाए।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि योजनाओं से जुड़ी जानकारी पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन अपडेट की जाए, ताकि लाभुकों को समय पर सहायता मिल सके। उन्होंने आधार और मोबाइल नंबर सीडिंग कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने उपायुक्त को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं— मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना, आदिम जनजाति पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना, ट्रांसजेंडर पेंशन योजना एवं मंईयां सम्मान योजना—के लाभुकों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया।
उपायुक्त ने अधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में नियमितता, पारदर्शिता और लाभुक केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यह योजनाएं समाज के सबसे जरूरतमंद वर्गों के जीवन में स्थिरता और सम्मान प्रदान करती हैं।
बैठक में डीसीपीओ, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।