





छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना जगाएगा सिहोडीह ओलंपियाड, 16 नवंबर को होगा आयोजन

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
सिहोडीह आम बगान में आगामी 16 नवंबर को आयोजित होने वाली “सिहोडीह ओलंपियाड सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2025” को लेकर रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। कार्यक्रम की जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष मनदीप शर्मा ने अपने सिहोडीह आवास पर दी।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में ज्ञानवर्धन के साथ-साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के कक्षा पांचवीं से आठवीं तक के छात्र भाग लेंगे। अब तक लगभग 500 से अधिक छात्रों के भाग लेने की संभावना जताई गई है।
आयोजन समिति के अनुसार, ओलंपियाड में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही टॉप-10 में शामिल छात्रों को प्रशस्ति पत्र और सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर सचिव रविंद्र कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, युवा समाजसेवी रामजी यादव, राजेश कुमार वर्मा ‘मृदुल’, मीडिया प्रभारी श्याम जी सहित सहयोग समिति के पूर्व अध्यक्ष शशि शेखर शर्मा, चुनमुन राम, सुभाष चौधरी, विनोद वर्मा, बंटी सिंह, छोटे लाल यादव और छोटू रजक उपस्थित थे।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता और आत्मविश्वास दोनों बढ़ाने का कार्य करेंगे।
