




चंद्रवंशी समाज ने सदर अस्पताल में घायल सुनील राम का बढ़ाया हौसला
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन और नगर कमिटी के सदस्यों ने रविवार को सदर अस्पताल जाकर घायल सुनील राम का हाल-चाल लिया और उन्हें सहयोग एवं समर्थन का भरोसा दिलाया।
जानकारी के अनुसार, 9 नवंबर को दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए सुनील राम पिछले कई दिनों से सदर अस्पताल में भर्ती हैं। उनका पैर बुरी तरह जख्मी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें व्हीलचेयर न मिलने के कारण ठेले पर आधार कार्ड अपडेट कराने ले जाया जा रहा था। इस घटना ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए थे।
मामले की जानकारी मिलने पर चंद्रवंशी समाज के प्रदेश संयोजक अजीत कुमार ‘पप्पू’ खुद अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सुनील राम और उनके परिजनों से मुलाकात कर कहा कि समाज उनके साथ खड़ा है और हर संभव मदद की जाएगी।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रूपेश चंद्रवंशी, महिला नगर अध्यक्ष एडवोकेट मधु कुमारी, कानूनी सलाहकार एडवोकेट मुकेश कुमार, युवा नगर अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी, विकास कुमार चंद्रवंशी, नकुल चंद्रवंशी और पवन चंद्रवंशी मौजूद थे।
चंद्रवंशी समाज के पदाधिकारियों ने अस्पताल प्रशासन से आग्रह किया कि भविष्य में किसी मरीज को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े, इसके लिए सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाए।