




तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, रांगामाटी में छाया मातम
डीजे न्यूज, निमियाघाट, (गिरिडीह) :
डुमरी प्रखंड के रांगामाटी गांव के पास रविवार की देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रांगामाटी निवासी स्वर्गीय अनिल जायसवाल के पुत्र बलराम जायसवाल (उम्र 28 वर्ष) के रूप में की गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बलराम रात में सड़क पार कर रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वे बुरी तरह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही निमियाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि वाहन चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बलराम इसरी बाजार में एक दुकान पर काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी असामयिक मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और प्रशासन से मांग की कि दोषी वाहन चालक को शीघ्र गिरफ्तार कर मृतक के परिवार को मुआवजा प्रदान किया जाए।