डीएवी स्कूल शिक्षक गणेश सिन्हा की सड़क हादसे में मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

Advertisements

डीएवी स्कूल शिक्षक गणेश सिन्हा की सड़क हादसे में मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

डीजे न्यूज, सरिया,गिरिडीह 

सरिया प्रखंड के केसवारी मोड़ के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षक गणेश कुमार सिन्हा (उम्र लगभग 30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके साथ बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गणेश सिन्हा अपने बगड़ो स्थित घर से स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में गणेश सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को तत्काल अस्पताल भेजा और पुलिस को सूचना दी।

सरिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ट्रैक्टर चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

डीएवी स्कूल के प्राचार्य मनीष कुमार सिन्हा सहित शिक्षकों की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर दिवंगत शिक्षक को श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य ने कहा कि “गणेश सिन्हा एक मेहनती, अनुशासित और छात्रों के प्रिय शिक्षक थे। उनकी कमी स्कूल परिवार हमेशा महसूस करेगा।”

इस दर्दनाक हादसे के बाद सरिया क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने और ओवरलोडेड ट्रैक्टरों पर रोक लगाने की मांग की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top