Advertisements



बेड़ा की टीम बनी विजेता
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):आमटाल के ग्रामथान मैदान में दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ। रॉक्सि 11 बेड़ा की टीम ने पेनाल्टी शूट आउट के सहारे आमटाल बॉयज आमटाल को पराजित किया।
विजेता व उपविजेता टीम को आनंद महिपाल, मुखिया संजय गोराई, मीडिया प्रभारी शीतल दत्ता ने पुरस्कार प्रदान किया।
मौके पर हारु बाउरी, तूफान चंद्र , आनंद कोडा़ आदि थे।