डांगी पहाड़ी की तलहटी पर दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में भय का माहौल

Advertisements

डांगी पहाड़ी की तलहटी पर दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में भय का माहौल

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के प्रधानखंटा हाई स्कूल के पीछे ढांगी पहाड़ी के तलहट्टी पर रविवार शाम एक तेंदुआ मंडराता दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। सूचना पाकर काफी संख्या में लोग वहां जुट गए। इस दौरान किसी ने मंडरा रहा तेंदुए का फोटो मोबाइल से खींच लिया और उसे वायरल कर दिया । इसके बाद अगल-बगल के ग्रामीणों में यह सूचना आग की तरह की फैल गई । इसके बाद प्रधानखंटा, दांगी, जगदीश बरवाडी, कल्याणडीह, गोपीनाथडीह समेत अगल-बगल गांव में भय का माहौल उत्पन्न हो गया। लोगों का कहना है कि गांवों के गाय, बैल, भेड़ , बकरी आदि जानवर पहाड़ी की ओर चरने जाते रहता है । तेंदुआ देखे जाने के बाद अब  अगल-बगल के ग्रामीण अपने जानवरों को पहाड़ी की ओर नहीं जाने देने के प्रयास में जुटे हैं। प्रधानखंटा के पूर्व मुखिया कन्हाई बनर्जी ने कहा कि ग्रामीण भय के मारे रतजगा करने को विवश है। फिलहाल प्रधानखंटा स्थित बंद रेलवे फाटक के पास दर्जनों संख्या में ग्रामीण जुटे हुए हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top