Advertisements



कानून की पढ़ाई से अवगत हुए विद्यार्थी
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर रविवार को मनीष कोचिंग सेंटर में विधि पाठ्यक्रमों पर करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को कानून की पढ़ाई तथा उससे जुड़े करियर विकल्पों की जानकारी प्रदान करना था।
एडवोकेट एवं शिक्षाविद् राशी बेहल ने विधि शिक्षा की विविध पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एवं अन्य प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, पात्रता मापदंड और चयन की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, कार्यक्रम के संयोजक हितेन शर्मा सहित मंच के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।