



























































स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर दिया यातायात नियमों के पालन का संदेश

रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ : जामताड़ा में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान सम्पन्न
डीजे न्यूज, जामताड़ा : “रफ्तार नहीं, जीवन की जिम्मेदारी जगाओ-रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” के संदेश के साथ सड़क सुरक्षा एवं परिवहन विभाग, झारखंड सरकार की ओर से शनिवार को जामताड़ा में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के पालन, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक करना था।अभियान के तहत जामताड़ा महिला कॉलेज परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी आनंत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार मंडल समेत अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने हाथों में विभिन्न जागरूकता संदेश लिखे पोस्टर और बैनर लेकर लोगों को संदेश दिया कि — सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, सुरक्षित घर वापस लौटें। ओवरस्पीड नहीं, सावधानी ही सुरक्षा। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी, जहां उपस्थित आम जनता को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने, शराब पीकर ड्राइविंग न करने और ज़ेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करने की प्रेरणा दी गई। अधिकारियों ने बताया कि जामताड़ा जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने की दिशा में प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इस अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी देना तथा उन्हें नियम पालन के प्रति संवेदनशील बनाना मुख्य लक्ष्य है। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सड़क सुरक्षा को अपने जीवन में कड़ाई से लागू करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि यदि समाज का प्रत्येक व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करे, तो अधिकांश दुर्घटनाएं स्वतः ही रोक दी जा सकती हैं। सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा आगे भी इस तरह की जागरूकता गतिविधियों को नियमित रूप से जारी रखने की योजना है।



