





देवघर में किसानों को मिला प्रोत्साहन, 22 किसानों को मिला 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज

डीजे न्यूज, देवघर : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शनिवार को देवघर प्रखंड के रमलडीह ग्राम में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में संयुक्त कृषि निदेशक, जिला कृषि पदाधिकारी एवं स्थानीय मुखिया की उपस्थिति में कुल 22 किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरित किए गए।
इस अवसर पर अधिकारियों ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि में नवीन तकनीकों को अपनाकर उत्पादन और गुणवत्ता दोनों में वृद्धि की जा सकती है। उन्होंने सरकार की विभिन्न कृषि हितैषी योजनाओं की जानकारी भी किसानों को दी और अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।
किसानों ने इस पहल के लिए सरकार एवं कृषि विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। उनका कहना था कि ऐसी योजनाएं किसानों को आत्मनिर्भर बनने में सहायक हैं और इससे खेती को नई दिशा मिलेगी।
कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को प्रोत्साहित कर उन्हें आधुनिक तकनीकी खेती की ओर अग्रसर करना और जिले में कृषि उत्पादन को बढ़ावा देना रहा।
