



सीएस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): सिविल सर्जन डा. आलोक विश्वकर्मा ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा का निरीक्षण किया। सीएस ने स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था, मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सुविधा व कमी का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने दवा स्टाक और स्वच्छता की उपलब्धता की जांच की। कर्मियों की अनुपस्थिति और बुनियादी ढांचे का भी जायजा लिया।
स्वास्थ्य केंद्र को सुदृढ़ करने की दिशा में उठाए जाने चाले कदमों पर चर्चा की।
सीएस ने कहा कि सरकारी अस्पतालों को मानकों के अनुरूप संचालित किया जाना है। यहां की जरूरतों को देखने के उद्देश्य से निरीक्षण कर संबंधित चिकित्सक को आवश्यक निर्देश दिया है। जनता को दी जाने वाली सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध है। मैनपावर की कमी को पूरा करने की आवश्यकता है।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. श्रीनाथ सहित अन्य मौजूद थे।
