


धनबाद और बोकारो के अपराधियों ने निमियाघाट में की थी चोरी, जेवरात और नगदी के साथ सात गिरफ्तार

डीजे न्यूज, निमियाघाट (गिरिडीह) :निमियाघाट थाना क्षेत्र के हेठनगर गांव में 28 अक्टूबर को विजय कुमार बरनवाल के घर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में सात चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी में इस्तेमाल औजार, जेवरात और 7,500 रुपये नगद बरामद किए हैं।
इसकी जानकारी डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि गिरिडीह एसपी के निर्देश पर इस चोरी के उद्भेदन के लिए एसआईटी (Special Investigation Team) गठित की गई थी। टीम ने तकनीकी साक्ष्य और छापेमारी के आधार पर चोरों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा।
गिरफ्तार चोरों की पहचान इस प्रकार की गई है —
मोहम्मद सफीक अंसारी
मोहम्मद गुलजार अंसारी
मोहम्मद सदीक अंसारी
मोहम्मद हातिम अंसारी
मोहम्मद सद्दाम अंसारी
मोहम्मद गुफरान अंसारी — सभी श्यामडीह बस्ती, कतरास थाना, जिला धनबाद के निवासी हैं।
मोहम्मद सोबराती अंसारी — लोहारगोड़ा, थाना चंदनक्यारी, जिला बोकारो का निवासी है।
एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि पुलिस टीम लगातार कई दिनों से छापेमारी में जुटी थी, और आखिरकार सफलता मिली। उन्होंने कहा कि पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनके साथ और कौन-कौन इस गिरोह में शामिल हैं।
एसआईटी टीम में शामिल अधिकारी और जवान:
डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद, निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार, डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, पुलिस अवर निरीक्षक गोपाल कृष्ण, रूपेश कुमार, हरीश कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार, मोहम्मद शमीम अख्तर, तकनीकी शाखा के आरक्षी जोधन महतो, राजेश गोप और विवेक कुमार, साथ ही निमियाघाट और डुमरी थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे।
एसडीपीओ ने लोगों से अपील की कि घर से बाहर जाते समय लाइट जरूर जलाकर जाएं, क्योंकि अंधेरे में चोर अक्सर खाली घरों को निशाना बनाते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस क्षेत्र में गश्ती और निगरानी और सख्त करेगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
