Advertisements




सांसद ढुलू के निर्देश पर जीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): लोदना चार नंबर में सितंबर माह में मकान गिरने से हुई तीन मौत एवं वर्तमान में धनी आबादी के बीच रास्ता निकालने के सवाल पर हुए विवाद मामले को लेकर पूर्व पार्षद अनूप कुमार साव शुक्रवार को महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा से मिले।
सांसद ढुलू महतो के निर्देश पर मिलने पहुंचे पूर्व पार्षद अनूप ने मृतकों के आश्रित को बकाया राशि का भुगतान, औपबंधिक नियोजन एवं बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था कराने की मांग की। घनी आबादी से रास्ता निकालने के मामले को भी उठाया। प्रबंधन ने मृतकों के आश्रित की लंबित मांगों पर कहा कि कंपनी हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।
