



16 सौ लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र की ओर से ऑफिसर क्लब बस्ताकोला मे महा आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 16 सौ से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की ग ई एवं मुफ्त में दवा दी गई । नेत्र जांच के बाद चश्मा भी वितरण किया गया।
जांच चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अभिजीत कुमार, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, कम्युनिटी हेल्थ अधिकारी डॉक्टर अभिजीत कुमार, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, डॉक्टर तरुण कुमार की टीम ने की। चिकित्सकों की टीम ने टीवी, आंख, दांत, स्त्री, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि के मरीजों की जांच की।
सफल बनाने में एसटीटी मनोवर आलम, बीटीटी मनोवर अंसारी, संगीता देवी, तनवीर आलम बेनजीर, सहिया साथी सुनीता देवी, रेखा भट्ट, प्रियंका सिंह, ममता देवी, आशा केसरी, रीता देवी, किरण देवी, रीना देवी, गुड़िया देवी, कुंता देवी, पूनम देवी, विनीता पांडे, छवि सेन, गायत्री देवी, सुमन तिवारी, गायत्री देवी, राम शर्मा आदि थे।
