बुधनी से मिले जयराम महतो, वन विभाग की कार्रवाई को बताया गलत
डीजेन्यूज गिरिडीह : शुक्रवार को झारखंड भाषा संघर्ष समिति के नेता जय राम महतो मधुबन पहुंचे तथा दृष्टिबाधित बुधनी कुमारी से मिले। वही बुधनी जिसके निर्माणाधीन पीएम आवास को वन विभाग ने ध्वस्त कर दिया था। उन्होंने वन विभाग की इस कार्रवाई की निंदा की।
बताया जाता है कि जयराम महतो ने बुधनी से मुलाकात की और स्थिति का जायजा लिया। बुधनी कुमारी को पीएम आवास मिला था जिसे वन विभाग ने वन भूमि बताकर बुलडोजर से तोड़ दिया था । महतो ने कहा कि मधुबन में कई संस्थानों ने बड़े रकवा में सीएनटी व जंगल की जमीन का अतिक्रमण कर लिया है। उस पर जिला प्रशासन या वन विभाग की नजर नहीं जाती है ।लेकिन एक दिव्यांग के आशियाने पर बुलडोजर चलाने में विभाग खूब एक्टिव हो जाता है। वन विभाग की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की जाती है। कहा कि झारखंड में रहने वाली झारखंडी को भिक्षा मांगकर जिंदगी गुजारनी पड़ रही है। पहाड़ के रास्तों पर प्रतिदिन भिक्षाटन कर अपनी झोपड़ी में आती है। पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कार्रवाई की गई है ।उन्होंने कहा कि उनकी मदद करेंगे। मालूम हो कि मधुबन के कोरिया बस्ती में आवास योजना के तहत बुधनी कुमारी, बबीता देवी के निर्माणाधीन मकान को वन विभाग की टीम ने ध्वस्त कर दिया था।