ऑन द स्पॉट जन्म प्रमाण पत्र का वितरण
ऑन द स्पॉट जन्म प्रमाण पत्र का वितरण
डीजे न्यूज, धनबाद : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान बुधवार को चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड नं 8 में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वार्ड नं 8 के निवासी उज्जवल गोराई को ऑन द स्पॉट उनके बेटे का जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। लाभुक ने बताया कि 06 नवंबर 2017 को उनके बेटे ओम गोराई का जन्म हुआ था। वार्ड मे शिविर लगने की जानकारी मिलने पर जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक कागजात के साथ आवेदन जमा किया। लगभग एक घंटे में बेटे का जन्म प्रमाण पत्र निर्गत हो गया। शिविर में उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान, नगर प्रबंधक मुकेश निरंजन ने कल्याण मंच से लाभुक को प्रमाण पत्र सुपुर्द किया।
अपने बेटे का ऑन द स्पॉट जन्म प्रमाण पत्र मिल जाने से लाभुक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि इस प्रमाण पत्र से उनके कई आवश्यक काम अब आसानी से पूरे हो सकेंगे।