उपायुक्त रामनिवास यादव ने किया ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता

Advertisements

उपायुक्त रामनिवास यादव ने किया ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रामनिवास यादव ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय गिरिडीह स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा, संरक्षा और तकनीकी व्यवस्था से जुड़े सभी पहलुओं की गहन समीक्षा की।

उपायुक्त ने वेयरहाउस की विधि-व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा सिस्टम, विद्युत आपूर्ति, जनरेटर रूम और अग्निशमन यंत्रों की स्थिति का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को सभी उपकरणों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ हैं, इसलिए इनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया और सुरक्षा बलों से ड्यूटी के प्रति सतर्क रहने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि सभी लॉगबुक का नियमित अद्यतन हो और किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या की सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दी जाए।

इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो, 31 गांडेय विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी गुलाम समदानी, अग्निशमन पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top