





जामताड़ा के लाधना डैम में 14 नवंबर को होगा ‘बोट फेस्टिवल’, छह तरह के एडवेंचर गेम्स से गूंजेगा पानी

उपायुक्त रवि आनंद ने जिलेवासियों से की शामिल होने की अपील
डीजे न्यूज, जामताड़ा : झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर इस बार लाधना डैम रोमांच और उत्साह से भर उठेगा। झारखंड@25 थीम के तहत आगामी 14 नवंबर को यहां एक दिवसीय बोट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड रांची के सौजन्य से आयोजित होगा।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वि आनंद ने बताया कि बोट फेस्टिवल सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगा, जिसमें लोगों के लिए छह तरह के रोमांचक जल खेल निःशुल्क कराए जाएंगे — बनाना राइड, रिंगो राइड, डिस्को राइड, कायक, वाटर रोलर और डूयो साइकिल। इन सभी खेलों का आयोजन एडवेंचर ट्रैवलर एकेडमी, मोहनपुर रोड, गिरिडीह द्वारा किया जाएगा।
उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की कि वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ बड़ी संख्या में इस आयोजन में शामिल हों। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को अपने साथ अतिरिक्त टी-शर्ट, हाफ पैंट, तौलिया या गमछा आदि लेकर आना होगा। जो लोग फेस्टिवल से जुड़ी विस्तृत जानकारी चाहते हैं, वे जिला पर्यटन कार्यालय, जामताड़ा से संपर्क कर सकते हैं।
श्री रवि आनंद ने कहा कि जामताड़ा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। जिला मुख्यालय से करीब 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लाधना डैम अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, हरियाली और बीचोंबीच टापू जैसी संरचना के लिए प्रसिद्ध है। दिसंबर से फरवरी के बीच यहां सैलानियों का खासा जमावड़ा रहता है।
उन्होंने कहा कि बोट फेस्टिवल का मकसद जिले में पर्यटन और एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देना है ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलें और जिले के राजस्व में भी वृद्धि हो।
उपायुक्त ने विश्वास जताया कि इस आयोजन से लाधना डैम जिले का प्रमुख पर्यटन आकर्षण बनेगा और जामताड़ा झारखंड के एडवेंचर मानचित्र पर नई पहचान बनाएगा।
