Advertisements




हुंकार महारैली की सफलता को बैठक

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):पहाड़पुर में शुक्रवार को कुड़मी समन्वय समिति की बैठक अजय कुमार बोसरीयार की अध्यक्षता में हुई। वक्ताओं ने कहा कि एक साजिश के तहत आजादी के पूर्व कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची से हटा दिया गया। तब से कुड़मी जाति के लोग अनुसूचित जनजाति की सूची में अपनी जाति को सूचीबद्ध करने के लिए संघर्षरत हैं।
बैठक में समाज की ओर से आगामी 2 दिसंबर को धनबाद में प्रस्तावित हुंकार महारैली को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। महारैली में हजारों की संख्या में धनबाद चलने पर सहमति बनी।
बैठक में चौधरी चरण महतो, मुक्तेश्वर महतो, संजय महतो, राजेश महतो, जादू महतो, परमेश्वर महतो, सनोज महतो, राजकिशोर महतो आदि थे।
