





गिरिडीह में जनता दरबार लगा, डीसी रामनिवास यादव ने सुनी लोगों की समस्याएं

आधार, राशन और वोटर आईडी से जुड़े मामलों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जनता की आवाज अब सीधे प्रशासन तक पहुंच रही है। जिला प्रशासन की पहल पर हर मंगलवार और शुक्रवार को आयोजित होने वाला जनता दरबार अब लोगों की समस्याओं के समाधान का सबसे प्रभावी जरिया बनता जा रहा है। शुक्रवार को उपायुक्त मनिवास यादव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में साप्ताहिक जनता दरबार लगाया, जहां जिले के विभिन्न इलाकों से आए सैकड़ों लोगों ने अपनी व्यक्तिगत और सामाजिक समस्याएं रखीं।
डीसी रामनिवास यादव ने एक-एक फरियादी से मुलाकात की और उनकी बात ध्यान से सुनी। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जनता दरबार के दौरान आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और वोटर आईडी कार्ड से जुड़े कई मामलों का वहीं पर ऑन-द-स्पॉट निपटारा किया गया। इसके अलावा भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, लगान रसीद, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, राशन और शिक्षा से संबंधित कई आवेदन भी आए, जिन पर उपायुक्त ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
दरबार में दो थर्ड जेंडर फरियादी भी पहुंचे, जिन्होंने आधार कार्ड, राशन कार्ड और वोटर आईडी से जुड़ी समस्याएं रखीं। उपायुक्त ने उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत दस्तावेज तैयार करने का निर्देश दिया।
श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी आवेदन को लंबित न रखें। सभी शिकायतों का पारदर्शी और समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को राहत मिले और प्रशासन में भरोसा बढ़े। उन्होंने यह भी कहा कि भूमि विवादों के मामलों में अंचलाधिकारी तत्काल मौके पर जाकर समाधान सुनिश्चित करें।
जनता दरबार में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी-सह-प्रभारी पदाधिकारी (जन शिकायत) सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
