विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मुकुंदा कार्यालय में शिविर कल

Advertisements

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मुकुंदा कार्यालय में शिविर कल

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से 8 नवंबर को विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मुकुंदा कार्यालय में एक दिवसीय शिविर लगाया जाएगा। उपभोक्ताओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक शिविर लगेगा।
इसकी जानकारी देते हुए मुकुंदा के सहायक विद्युत अभियंता सुजीत सिंह ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य सभी एलटी (घरेलू, वाणिज्य, कृषि, औद्योगिक आदि) उपभोक्ताओं का प्रतिभूति जमा विवरण का संकलन तथा बिलिंग डेटाबेस में उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील है कि वह अपना प्रतिभूति राशि की प्रति तथा पहचान पत्र की प्रति लेकर शिविर में आयें तथा अपना प्रतिभूति राशि और मोबाइल नंबर बिलिंग डेटाबेस में दर्ज करवाएँ। इससे प्रतिभूति राशि का लाभ तथा आपके मोबाइल नंबर पर बिलिंग तथा भुगतान संबंधित जानकारी मिलने लगेंगी ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top