ग्रामीणों ने रास्ता बनाने का किया विरॊध

Advertisements

ग्रामीणों ने रास्ता बनाने का किया विरॊध

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): जबरन रास्ता बनाने के विरोध में लोदना चार नंबर के नागरिकों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। प्रशासन की मौजूदगी में सुशी आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा जबरन रास्ता बनाया जा रहा था। नागरिकों ने सांसद ढुलू महतो को फोन के माध्यम से वस्तुस्थिति से अवगत कराया। सांसद ने पूर्व पार्षद अनूप साव को स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर भेजा। जानकारी प्राप्त होने पर सांसद  ने कहा कि घनी आबादी एवं स्कूल के समीप  से किसी कीमत पर रास्ता नहीं निकालने दिया जाएगा।


पूर्व पार्षद अनूप ने कहा कि पूर्व से आठ नंबर के तरफ से जो रास्ता बना है, वही रहेगा। चार नंबर से पेड़ को नष्ट करते हुए रास्ता निकालना कंपनी की मनमानी को दर्शाता है। इसकी लिखित शिकायत जिला वन पदाधिकारी को किया जाएगा।
स्थानीय नेता सूरज भुइया, संजय पासवान, अरुण भुइया व अन्य ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बस्ती के बगल से रास्ता निकालने और बड़ी-बड़ी गाड़ियां चलने से हमारे घर के छोटे-छोटे बच्चों पर खतरा  हो सकता है।
मौके पर अवधेश पासवान, उर्मिला देवी, शांति देवी, सरस्वती देवी, अबू देवी, फुलवा देवी, कौशल्या देवी, गीता देवी, अंजू देवी, सचिन पासवान, धीरज पासवान, साधु पासवान थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top