स्वच्छ और संतुलित जल ही स्वास्थ्य की गारंटी : विशाल कुमार पांडेय

Advertisements

स्वच्छ और संतुलित जल ही स्वास्थ्य की गारंटी : विशाल कुमार पांडेय

पूर्वी टुंडी में जल सहियाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, बीडीओ ने किया दीप प्रज्वलन कर किया उद्घाटन

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी (धनबाद) : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत पूर्वी टुंडी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में 73 जल सहियाओं के क्षमता वर्धन के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को हुई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पांडे ने दीप प्रज्वलन कर किया।

प्रशिक्षण के पहले दिन बीडीओ विशाल कुमार पांडेय ने जल सहियाओं को पानी से होने वाले विभिन्न रोगों, जल की कठोरता, लौह तत्व (आयरन), क्लोराइड, फ्लोराइड, पीएच आदि तत्वों की अधिक या कम मात्रा से होने वाले स्वास्थ्य नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और संतुलित जल ही स्वास्थ्य की गारंटी है।

इसके बाद नमामि गंगे के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजू कुमार ने बताया कि गंगा नदी की सफाई और उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता क्यों आवश्यक है। उन्होंने कहा कि धनबाद में बहने वाली बराकर और दामोदर नदियां गंगा की सहायक नदियां हैं, जिनकी स्वच्छता के लिए विभाग लगातार जनसहभागिता को बढ़ावा दे रहा है।

वहीं जिला समन्वयक पवन गुप्ता ने जल सहियाओं को फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से गांव स्तर पर ही पानी की जांच करने का तरीका बताया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तकनीक के माध्यम से जल की गुणवत्ता का परीक्षण आसानी से किया जा सकता है। कार्यक्रम में कनीय अभियंता विकास कुमार और ब्लॉक समन्वयक प्रेम सिन्हा ने जल जीवन मिशन से संबंधित योजनाओं, उनके रखरखाव और संचालन की विस्तृत जानकारी दी।

प्रशिक्षण में पूर्वी टुंडी प्रखंड के नौ पंचायतों की सभी जल सहियाएं शामिल हुईं। प्रशिक्षण लेने वालों में रीना देवी, शारदा मंडल, कविता दत्ता, बसंती देवी, योग देवी एवं अन्य दीदियां उपस्थित थीं। प्रशिक्षण के दौरान सभी ने ग्रामीण स्तर पर स्वच्छ जल आपूर्ति और नदी संरक्षण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top