



बलियापुर की खबरें:

स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को शिक्षा विभाग की ओर से गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया।
स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को वापस लाने, झारखंड स्थापना दिवस पर विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, नृत्य गीत, प्रभात फेरी आदि कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया।
सावित्रीबाई फूले योजना को जल्द पूरा करने, एसएमसी पुनर्गठन को ई विद्या वाहिनी में अद्यतन करने आदि पर चर्चा किया गया।
मौके पर बीपीओ राकेश कुमार प्रसाद, नारायण पंडित, जमील अख्तर, साधन मंडल, समेत सभी पांच संकुल के विभिन्न विद्यालयों की प्रधान शिक्षक शामिल थे।
———————-
सार्वजनिक स्थल से दुकान हटाने का निर्देश
बलियापुर: सीओ मुरारी नायक गुरुवार को बलियापुर बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क किनारे सार्वजनिक स्थल को अतिक्रमण कर व्यवसाय चलाने वाले दुकानदारों को जगह खाली करने का निर्देश दिया।
सीओ ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों के अतिक्रमण से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों के साथ-साथ आम जनों को काफी दिक्कतें होती है। सीओ ने अतिक्रमण मुक्त नहीं किए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की चेतावनी दी।
———————–
रांगामाटी से रानीगंज की किशोरी बरामद
बलियापुर: पश्चिम बंगाल के रानीगंज पुलिस गुरुवार को बलियापुर पहुंची। यहां की पुलिस के सहयोग से रांगामाटी में छापामारी कर बंगाल से भगा कर लाई गई नाबालिक किशोरी को बरामद किया। साथ ही प्रेमी युवक को भी हिरासत में लिया।
रांगामाटी के 18 वर्षीय युवक जीत गोराय का रानीगंज के किशोरी से मोबाइल पर संपर्क हुआ। फिर दोनों में प्रेम संबंध कायम हो गया। युवक ने नाबालिक किशोरी को बंगाल से भगाकर रंगामाटी स्थित अपने घर ले आया। इसकी जानकारी किशोरी के परिजनों को होने पर लिखित शिकायत रानीगंज पुलिस से की।
