





विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : नमन प्रियेश लकड़ा

देवघर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
डीजे न्यूज, देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में चल रहे और लंबित कार्यों को निर्धारित समय सीमा में हर हाल में पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि पूर्ण हो चुके विकास कार्यों का शीघ्र हैंडओवर किया जाए ताकि जनता को उनका लाभ मिल सके। उपायुक्त ने यह भी कहा कि यदि किसी एजेंसी के कारण कार्य की प्रगति बाधित हो रही है, तो ऐसी एजेंसियों को ब्लैकलिस्टेड करने की कार्रवाई की जाए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने यह भी जानकारी दी कि शिल्पग्राम परिसर में जिला स्तरीय साइंस सेंटर की स्थापना की जाएगी, जिससे जिले में विज्ञान शिक्षा और नवाचार को प्रोत्साहन मिलेगा।
उन्होंने विभागीय समन्वय की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि भू-अर्जन, भू-हस्तांतरण, वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं अन्य क्लियरेंस प्रक्रियाओं में तेजी लाएं ताकि योजनाओं के कार्यान्वयन में देरी न हो।
उपायुक्त ने समाज कल्याण, कल्याण, स्वास्थ्य, डीएमएफटी, पथ निर्माण, भवन प्रमंडल, आरईओ, पेयजल एवं स्वच्छता, ऊर्जा और राष्ट्रीय उच्च पथ निर्माण विभाग समेत सभी संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी कार्य निष्पादन का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त पियूष सिन्हा, एसीएमओ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी टीम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
