





कंपनियां सीएसआर योजना को ससमय व पारदर्शिता से करे पूर्ण : रामनिवास यादव

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को CSR (कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व) से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों एवं कंपनियों द्वारा CSR फंड से संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि CSR फंड का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों के जीवन स्तर में सुधार लाना है। इसलिए कंपनियों को चाहिए कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पेयजल, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और कौशल विकास जैसे जनहित कार्यों पर विशेष ध्यान दे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी CSR प्रोजेक्ट्स की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए। साथ ही निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से तय समय सीमा में पूरा करने का आदेश दिया गया।
उपायुक्त ने स्पष्ट चेतावनी दी कि CSR फंड से चल रहे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने तथा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य तेज किए जाएं।
बैठक में उप विकास आयुक्त, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक एवं विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
