


बरमसिया पुल मरम्मती कार्य कल से होगा प्रारंभ, आवागमन पर रोक
वैकल्पिक मार्ग का रूट मैप जारी
डीजे न्यूज, धनबाद: बरमसिया पुल में मरम्मत कार्य बुधवार से शुरू किया जाएगा। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस दौरान बरमसिया पुल में मरम्मत कार्य होगा, जिसमें गार्डवाल की मरम्मत और पुल के ऊपर की सड़क का सुधार शामिल है।
कार्य के दौरान सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बरमसिया पुल से बंद रहेगा। मरम्मति कार्य के मद्देनजर यातायात मार्ग 05 नवंबर से अगले आदेश तक (संभावित 20 दिसंबर) तक का रूट चार्ट जारी किया गया है।
एफ०सी०आई० गोदाम एवं अन्य रास्तों से बरमसिया पुल होकर हीरापुर से आने-जाने वाले भारी मालवाहक वाहनों का मार्ग:
एफ०सी०आई० गोदाम→ भुदा→ बलियापुर मार्ग
बरमसिया, भुदा, मनईटॉड़ आदि जगहों से होकर बरमसिया पुल होकर हीरापुर की तरफ जाने वाले छोटी वाहनों का मार्ग:
मनईटॉड→ हावड़ा मोटर→ धनसार चौक→ जेपी चौक → बिरसा चौक → श्रमिक चौक→ रणधीर वर्मा चौक → हीरापुर
हीरापुर से बरमसिया की ओर जाने वाले छोटी वाहनों का मार्ग
हीरापुर→ रणधीर वर्मा चौक→ श्रमिक चौक्→ बिरसा चौक→ जेपी चौक→ धनसार मोड→ हावडा मोटर → बरमसिया
