दीयों से जगमगाया राजेंद्र सरोवर

Advertisements

दीयों से जगमगाया राजेंद्र सरोवर

डीजे न्यूज, धनबाद: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के निर्देश पर नमामि गंगे योजना को लेकर गंगा उत्सव का आयोजन राजेंद्र सरोवर बेकारबांध में किया गया।

कार्यक्रम में उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला गंगा समिति आदित्य रंजन, नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने दीप जलाकर गंगा आरती की और सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। राजेंद्र सरोवर की भव्य सज्जा की गयी थी।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन गंगा और उसकी घटक नदियों और जलाशयों को स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त और वैज्ञानिक मानकों के अनुसार रखने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा दामोदर नदी को भी गंदा नहीं होने देना है और इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के स्तर से भी काफ़ी प्रयास हो रहे हैं।

इस गंगा आरती के आयोजन में रंगोली चित्रण, दीया प्रज्वलन, भजन-कीर्तन एवं गंगा आरती का कार्यक्रम हुआ। जिसमे हिस्सा लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top