




गिरिडीह प्रशासन ने चलाया ‘रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ’ अभियान”
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से “रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” विषय पर एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग (NH-114A) पर किया गया। यह कार्यक्रम परिवहन विभाग, राँची के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी, गिरिडीह, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) एवं मोटरयान निरीक्षक की संयुक्त पहल पर संपन्न हुआ।
अभियान के दौरान लोगों को बताया गया कि वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करना न केवल स्वयं की बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। निर्धारित सीमा से अधिक गति पर वाहन चलाने की स्थिति में मोटरयान अधिनियम 2019 की धारा 183 के तहत चालकों को जुर्माना देना पड़ सकता है। वहीं सड़क पर रेसिंग करते पकड़े जाने पर धारा 189 के अंतर्गत पाँच हजार रुपये जुर्माना या तीन माह तक का कारावास या दोनों का प्रावधान है।

जागरूकता अभियान के दौरान हिट एंड रन तथा गुड सेमेरिटन योजना की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच रोड सेफ्टी हैंडबुक, पम्पलेट तथा “रफ़्तार घटाओ सुरक्षा बढ़ाओ” अभियान से संबंधित सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) मो० कौसर अली, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार, मोटरयान निरीक्षक गौरी शंकर कुमार रवि, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक मो० वाजिद हसन, साकेत भारती, मनोज कुमार सहित मुफ़्फ़सिल एवं यातायात थाना के जवान उपस्थित रहे।
