Advertisements



हुंकार महारैली की सफलता को बनी रणनीति
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):भागरामपुर प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में मंगलवार को कुड़मी समाज की बैठक हुई।
कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने एवं कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने की मांग को लेकर आहुत विभिन्न कार्यक्रमों की सफलता को लेकर चर्चा किया गया। वक्ताओं ने कहा कि वृहद झारखंड कुड़मी समन्वय समिति द्वारा आगामी 2 दिसंबर को धनबाद में हुंकार महारैली एवं 11 जनवरी को रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में रैली व जनसभा प्रस्तावित है।
बैठक में राजू महतो, मुक्तेश्वर महतो, संजय महतो, परमेश्वर महतो, महादेव महतो, माला कुमारी, पूनम कुमारी, सविता कुमारी, मीना कुमारी, अजय महतो, गंगाधर महतो आदि थे।
