टुंडी के जाताखूंटी में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
टुंडी के जाताखूंटी में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
हेमंत सरकार के चार साल पूरा होने एवं सरकार की आवाज गांव के आमजनों तक पहुंचाकर उन्हें योजनाओ की कड़ी से जोड़ने को लेकर शुक्रवार को पश्चिमी टुंडी के जाताखूंटी पंचायत भवन के सामने खुले मैदान में आपकी योजना – आपकी सरकार- आपकी द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में अधिकारियों ने विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों के अलावे कई महत्वपूर्ण सरकारी परिसम्पतियों का वितरण ग्रामीणों के बीच किया। साथ ही बाल विकास विभाग की और से आधा दर्जन से अधिक महिलाओं की गोद भराई एवं कई नवजात शिशुओं को मुँह झुठाई कराया गया। वहीँ प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौरसिया ने शिविर में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधवाओं को विधवा सम्मान पेंशन से जोड़ा जा रहा है। अगर किसी के पास पति का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं है तो तो उसे मुखिया के आमसभा द्वारा प्रमाणित कर भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही कोई दिव्यांगजन न छूटे इसके लिए जल्द ही सभी को चिन्हित कर प्रखंड मुख्यालय से गाड़ी की व्यवस्था कर प्रत्येक बृहस्तपतिवार को जिला में लगने वाले शिविर में ले जाकर उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाकर सभी को पेंशन से जोड़ा जाएगा। मौके पर जिप सदस्य मीणा हेम्ब्रम, मुखिया आशा मुर्मू, झामुमो नेता फूलचंद किस्कू, प्रभारी पंचायती राज पदाधिजारी बबलेश शाह, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मूरत महतो, कॉर्डिनेटर गौरी शंकर ,बीपीओ उदित महतो, जेइ अभिषेक कुमार, पंचायत सेवक बबलू बनर्जी, मुखिया प्रतिनिधि शक्ति हेम्ब्रम, शहजाद अंसारी, कृष्णा नन्द सिंह, पर्यवेक्षिका दीपा सिन्हा के अलावे प्रखंड एवं अंचल के कर्मी के अलावे विभिन्न विभागों के कर्मी थे।