


नए जीएम से मिला राकोमसं का प्रतिनिधिमंडल
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): लोदना क्षेत्र के राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नए जीएम अनिल कुमार सिन्हा से भेंट किया। प्रतिनिधिमंडल ने पुष्पगुच्छ देकर जीएम का स्वागत किया।
संघ के अध्यक्ष रामअवतार गोप ने विभागीय पैच पर विशेष ध्यान देनें, कोयला चोरी पर अंकुश लगाने, नियमानुसार विस्थापन करने की मांग की।
सचिव धर्मेंद्र सिंह ने लोदना क्षेत्र में असंगठित मजदूरों के बेरोजगारी को देखते हुए कुजामा सहित सभी लोडिंग प्वाइंट पर श्रम शक्ति से ट्रक लोडिंग कराने की मांग की।
महाप्रबंधक ने सभी मांगों पर विचार करने और आपसी सहमति से निर्णय लेने की बात कही।मौके पर राजीव रंजन चौबे, पीके झा, सरोज बनर्जी, रामचंद्र तिवारी, रंजन कुमार सिंह, योगेन्द्र दास, मिथलेश सिंह, उमेश तिवारी, विजय मिश्र, संजय यादव, छोटु यादव, हिमांशु कुमार, शक्ति सिंह, योगेन्द्र यादव, धनोज कुमार आदि थे।
