Advertisements



11वीं की छात्रा लापता, थाना में शिकायत
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र से 11वीं की छात्रा सोमवार से लापता है। छात्रा के पिता ने थाना में लिखित शिकायत देकर बेटी को ढूंढ निकालने की फरियाद की है। मंगलवार को पुलिस स्कूल पहुंची और छात्रा के बाबत शिक्षकों से जानकारी हासिल की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सोमवार सुबह छात्रा स्कूल गई थी। वह बिना क्लास किए ही कुछ देर के बाद स्कूल से बाहर निकलकर कहीं चली गई । छुट्टी होने के बाद जब छात्रा अपने घर नहीं लौटी तो परिवार वाले खोजबीन करने लगे। स्कूल के शिक्षकों से भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त किया । थकहार कर पुलिस से गुहार लगाई।
