


अपराधियों ने दिनदहाड़े बंद आवास का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात उड़ाए
बरोरा थाना क्षेत्र के हरिणा कॉलोनी का मामला
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बरोरा थाना क्षेत्र के बीसीसीएल के आवासीय कालोनी हरिणा में दिनदहाड़े बीसीसीएल कर्मी मुकेश कुमार के बंद आवास का ताला तोड़कर अपराधियों ने लाखों रुपये मूल्य के जेवरात उड़ा लिए। घटना मंगलवार दोपहर की है। गृहस्वामी मुकेश छठ पर्व करने पैतृक गांव ग ए हुए हैं। जबकि उनका पुत्र सोनू कुमार हरिणा में ही था, लेकिन घटना के समय वह खरीददारी करने बाजार गया था। बाजार से वापस लौटने पर घर का ताला टूटा देखकर भौंचक रहा गया। घर के अंदर प्रवेश करने पर सारा सामान तितर बितर मिला। अलमारी में रखा सोना-चांदी के जेवरात गायब मिले।
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात की।
गृहस्वामी मुकेश के पुत्र सोनू ने बताया कि आधा घंटा के अंदर ही अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। मां के आने के बाद ही जेवरात के मूल्य का सही आकलन किया जा सकता है।

इधर एक दूसरी घटना में चोरों ने आज दोपहर को ही बीसीसीएल में जेई के पद पर कार्यरत जितेंद्र कुमार के स्कार्पियों से रिंग सहित टायर चुरा लिया। घटना के समय जेई कहीं गए हुए थे।
आवासीय कॉलोनी में दिनदहाड़े हुई वारदात से लोग सकते में है।

