अनवित हेल्थकेयर हास्पिटल बाघमारा में प्रसूता की मौत न्याय व मुआवजा की मांग को ले हंगामा, सड़क जाम

Advertisements

अनवित हेल्थकेयर हास्पिटल बाघमारा में प्रसूता की मौत

न्याय व मुआवजा की मांग को ले हंगामा, सड़क जाम

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा हीरक रोड स्थित अनवित हेल्थकेयर हॉस्पिटल में प्रसूता गीता कुमारी (21) की मौत हो गई। घटना सोमवार की रात 11 बजे की है। प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतका तोपचांची थाना क्षेत्र के रामाकुंडा आमटांड़ निवासी संजय महतो की पत्नी थी।
मृतका के परिजन इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे।


जबकि अस्पताल प्रबंधन डॉ आशीष कुमार का कहना है कि सबकुछ नॉर्मल देखते हुए प्रसूता  को डिस्चार्ज किया गया था। घर जाने के क्रम में तबीयत कैसे बिगड़ी वह कैसे बता सकते है। मंगलवार की सुबह लगभग आठ बजे से मृतका के परिजन न्याय व मुआवजे की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर धरना पर बैठ गए। दोपहर तक मामले का हल नही निकलता देख आक्रोशित लोगों ने नेहरू चौक- हरिणा सड़क मार्ग को जाम कर दिया।
समाचार लिखे जाने तक बाघमारा अंचल कार्यालय में बाघमारा पुलिस की मौजूदगी में मृतका के परिजन, अस्पताल प्रबंधन के बीच वार्ता चल रही है। दूसरी ओर सड़क जाम जारी है।
मृतका के परिजनों के मुताबिक 26 अक्तूबर को फर्स्ट डिलीवरी के लिए अनवित हेल्थकेयर हास्पिटल में गीता को भर्ती कराया था। ऑपरेशन से डिलीवरी कराने के बाद से ही जच्चा-बच्चा का इलाज चल रहा था। सोमवार को डॉक्टरों ने दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया।  परिजन उसे घर लेकर जा ही रहे थे की रास्ते में उसकी तबीयत खराब हो गई तो परिजन तुरंत उसे इसी अस्पताल लेकर आये। यहां चिकित्सक ने दूसरी जगह रेफर कर दिया। दूसरा अस्पताल ले जाने के क्रम में प्रसूता ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिजन शव के साथ अनवित हेल्थकेयर हॉस्पिटल पहुंचे और हंगामा करने लगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top