सुभाष टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में नए सत्र का भव्य स्वागत प्रशिक्षुओं ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

Advertisements

सुभाष टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में नए सत्र का भव्य स्वागत प्रशिक्षुओं ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, गिरिडीह में सोमवार को बी.एड. एवं डी.एल.एड. सत्र 2025–27 के प्रशिक्षुओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सत्र 2024–26 के प्रशिक्षणार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को उल्लासमय बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर सुभाष पब्लिक स्कूल की प्राचार्या मौसमी भद्रा, महाविद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर आकाश परमहंस, प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार एवं सभी प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।

डिप्टी डायरेक्टर आकाश परमहंस ने कहा कि स्वागत समारोह प्रत्येक सत्र का यादगार क्षण होता है, जिससे प्रशिक्षणार्थियों को पूरे कोर्स के दौरान नई प्रेरणा मिलती है।

वहीं, मौसमी भद्रा ने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण का यह नया सत्र उमंगों और योजनाओं से भरा होता है, जो प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय करता है। उन्होंने कहा कि बी.एड. और डी.एल.एड. करने वाले अधिकांश प्रशिक्षु शिक्षण क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करते हैं, इसलिए नियमित कक्षाओं में उपस्थिति अनिवार्य है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने कहा कि सुभाष टीचर ट्रेनिंग कॉलेज पिछले 13 वर्षों से गिरिडीह जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। यहां का उत्तीर्णता प्रतिशत सदैव शत-प्रतिशत रहा है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का उद्देश्य नैतिक एवं संवेदनशील शिक्षक तैयार करना है, जो भविष्य में समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।

भूगोल विभाग के प्रो. कौशल राज ने कहा कि बी.एड. प्रशिक्षण गतिविधियों और अनुभवों का संगम है, जो प्रशिक्षुओं के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। वहीं प्रो. पोरस कुमार ने डी.एल.एड. के सिलेबस के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संजीव कुमार सिंह ने किया, जबकि डी.एल.एड. प्रशिक्षु श्रेया एवं निभा ने मंच संचालन किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. ओमप्रकाश राय, डॉ. संजीव कुमार सिंह (एनएसएस प्रभारी), प्रो. राजकिशोर प्रसाद (परीक्षा नियंत्रक), प्रो. धर्मेंद्र मंडल, प्रो. सोमा चौधरी, प्रो. संदीप चौधरी, प्रो. पोरस कुमार, प्रो. बृजमोहन कुमार, राजेश, मिंकल, पूजा, उदय एवं सभी बी.एड. एवं डी.एल.एड. प्रशिक्षणार्थियों का योगदान सराहनीय रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top