प्रकाश उत्सव पर नगर कीर्तन कल

Advertisements

प्रकाश उत्सव पर नगर कीर्तन कल

डीजे न्यूज, धनबाद: बड़ा गुरुद्वारा बैंक मोड़ धनबाद में श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी का 557 वें पावन प्रकाश पर्व पर मंगलवार को भव्य नगर कीर्तन निकलेगा। उत्सव की शोभा बढ़ाने के लिए पंथ के उच्च कोटि के हजूरी रागी जत्था भाई अरविंदर सिंह धामी स्वर्ण मंदिर अमृतसर एवं प्रचारक प्रोफेसर अमरजीत सिंह गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है।
गुरुद्वारा कोइरीबांध झरिया से सुबह
11:00 बजे शोभायात्रा नगर कीर्तन निकलकर झरिया बाटा मोड़, देशबंधु टॉकीज, मातृ सदन,चिल्ड्रन पार्क, लक्ष्मीनिया मोड,बिहार टॉकीज,कतरास मोड़  बस्ताकोला,धनसार, जोड़ाफाटक, शक्ति मंदिर, पुराना बाजार पानी टंकी बैंक मोड़ होते हुए बड़ा गुरुद्वारा रात्रि 7:00 बजे पहुंचकर समाप्त  होगा । शोभा यात्रा में फूलों से सज्जी भव्य पालकी  में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज विराजमान रहेंगे जिनके आगे पाँच प्यारे पाँच निशान साहिब रहेंगे।
शोभायात्रा में इस बार निरवैर गतका खालसा ग्रुप जामाडोबा आकर्षण का केंद्र होगा। भुजंगी  बच्चे, शब्दी जत्था, बैंड, घोड़े  खालसा हाई स्कूल के बच्चे एनसीसी कैडेट एवं हजारों की संख्या में संगत शोभा यात्रा में शामिल होंगे।
नगर कीर्तन के सफल संचालन के लिए कन्वीनर मनजीत सिंह पाथरडीह एवं को कन्वीनर सतपाल सिंह ब्रोका,  कमलजीत सिंह, दशमेश  सिंह  शहबाज  सिंह को बनाया गया है।
मुख्य कार्यक्रम प्रकाश पर्व 5 नवंबर को बड़ा गुरुद्वारा ग्राउंड में सुबह 10:30 बजे से लेकर 3:00 तक आयोजित होंगे जिसमें उच्च कोटि के रागी जत्था एवं प्रचारक कीर्तन एवं कथा वाचक के माध्यम से संगतो को निहाल करेंगे। गुरु का लंगर अटूट वितरण किया जाएगा। पुनः संध्या 7:00 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होकर रात के 10:00 बजे तक चलेगा। उपरांत गुरु का लंगर एवं आतिशबाजी की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top