Advertisements



बेटे के जन्मदिन पर किया रक्तदान
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल के केंद्रीय सचिव राज गोस्वामी ने अपने छोटे बेटे के जन्मदिन के अवसर पर एसजेएएस ब्लड बैंक, धनबाद में रक्तदान किया।
इस पुनीत कार्य के माध्यम से उन्होंने समाज में एक अनूठा संदेश दिया कि जन्मदिन जैसे विशेष अवसरों को जनसेवा और मानवता के कार्यों के रूप में मनाया जाना चाहिए।
संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दीपेश चौहान, शिवम चौधरी, प्रकाश चौहान सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
संस्थापक ने कहा कि राज का यह कदम समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। इस प्रकार के कार्यों से न केवल रक्त की कमी पूरी होती है, बल्कि लोगों में जागरूकता भी बढ़ती है।
संस्था ने सभी युवाओं से अपील की है कि वे भी ऐसे अवसरों पर रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दें।
