
टुंडी में कृषि फार्म हाउस निर्माण में अनियमितता, एनजीओ पर घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप
डीजे न्यूज, टुंडी (धनबाद) : टुंडी मुख्यालय स्थित कृषि विभाग के फार्म हाउस में एक एनजीओ द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि निर्माण में बंगला भट्ठा की घटिया ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है।
कमजोर छड़ और घटिया सामग्री का इस्तेमाल
जानकारों का कहना है कि निर्माण कार्य में कमजोर और पतले छड़ लगाए जा रहे हैं। एनजीओ की मनमानी का यह हाल है कि ना तो इस पर कृषि विभाग के अधिकारियों का नियंत्रण है और ना ही लघु सिंचाई विभाग के इंजीनियरों का
हालांकि, कृषि विभाग के जिला कृषि पदाधिकारी ने भी एनजीओ की कार्यशैली पर असंतोष जताते हुए कहा,
“विभाग द्वारा दिए गए किसी भी निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है। हम लोग परेशान हैं, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है।”
लघु सिंचाई विभाग के इंजीनियर ने बताया कि कार्यकारी एजेंसी को कई बार निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुधारने को लेकर पत्राचार किया गया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की जाएगी।
बिना जरूरत तालाब निर्माण से खर्च बढ़ाने की साजिश
25 एकड़ में फैले इस कृषि फार्म हाउस में पहले से ही दो तालाब मौजूद हैं, इसके बावजूद एक और तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सब अनावश्यक खर्च बढ़ाने की योजना का हिस्सा है।
एनजीओ की तकनीकी दक्षता पर सवाल
कृषि फार्म हाउस में मुर्गी पालन, मछली पालन, बकरी पालन, गौ पालन और खेती से संबंधित प्रशिक्षण दिए जाने की योजना है। लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस एनजीओ में तकनीकी रूप से दक्ष व्यक्ति उपलब्ध नहीं हैं। अगर कोई विशेषज्ञ है भी, तो वह सिर्फ कागजों पर दर्ज है।
ग्रामीणों ने काम रुकवाया, प्रशासन से की शिकायत
बुधवार को कुछ ग्रामीणों ने घटिया निर्माण की शिकायत की और मौके पर पहुंचकर काम रुकवा दिया। इसके बाद बीडीओ और प्रखंड कृषि पदाधिकारी को स्थिति से अवगत कराया गया।
गुरुवार को भी ग्रामीणों ने फिर से कार्य स्थल पर जाकर निर्माण कार्य रोक दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन होगा।
एनजीओ और स्थानीय दलालों की मिलीभगत का आरोप
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ स्थानीय दलाल एनजीओ से मिले हुए हैं और लूट की योजना को अंजाम देने में सहयोग कर रहे हैं।
लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न होने की आशंका
ग्रामीणों ने मामले की जानकारी टुंडी पुलिस को भी दी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
स्थानीय लोग निर्माण कार्य की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।