सरिया में रक्तदान शिविर का आयोजन, 20 यूनिट रक्त संग्रह कर दी गई मानवता की मिसाल

Advertisements

सरिया में रक्तदान शिविर का आयोजन, 20 यूनिट रक्त संग्रह कर दी गई मानवता की मिसाल

डीजे न्यूज, सरिया (गिरिडीह) :

ए.एस.आई. झारखंड चैप्टर एवं मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त बैनर तले 14 जून 2025 को सरिया के देवकी हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 20 यूनिट रक्त संग्रह कर मानवता और सेवा की भावना का सुंदर उदाहरण पेश किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से ए.एस.आई. झारखंड चैप्टर के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य डॉ. मोहम्मद आज़ाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित नारायण तिवारी, तथा सरिया कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. संतोष कुमार लाल ने फीता काटकर किया।

कार्यक्रम के दौरान ए.एस.आई. झारखंड चैप्टर के सचिव डॉ. राजेश कुमार सिंह ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “एक यूनिट रक्त तीन जिंदगियां बचा सकता है, क्योंकि रक्त को रेड ब्लड सेल्स, प्लाज्मा और प्लेटलेट्स में विभाजित किया जाता है।”

उन्होंने बताया कि रक्तदान से हृदय रोग का खतरा कम होता है और शरीर में आयरन का संतुलन बना रहता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि पुरुष हर तीन माह और महिलाएं हर चार माह में रक्तदान अवश्य करें।

कार्यक्रम का समापन ए.एस.आई. झारखंड चैप्टर गिरिडीह जिला अध्यक्ष डॉ. उत्तम कुमार जालान के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने बताया कि पूरे देश में 8 से 15 जून तक “सर्जन वीक” मनाया जा रहा है, जिसके तहत सरिया में यह ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया।

संग्रहित रक्त को रेड क्रॉस सोसाइटी को सौंपा गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मृत्युंजय प्रसाद सिंह, रवि शेखर त्रिपाठी, तुलसी महतो, पप्पू पांडे, दीपू पांडे, बबलू अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, प्रमोद सिंह, अमित आनंद, डॉ. संजय रूपांशु और आकाश किशोर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top