सुरंगा में रैयती जमीन पर ओबी डंपिंग का मामला गूंजा विधानसभा में, विधायकों को मिली सराहना

Advertisements

सुरंगा में रैयती जमीन पर ओबी डंपिंग का मामला गूंजा विधानसभा में, विधायकों को मिली सराहना

डीजे न्यूज, बलियापुर,धनबाद : सुरंगा मौजा में बीसीसीएल द्वारा रैयती जमीन पर जबरन ओबी डंपिंग और रेल लाइन के रास्ते का मामला झारखंड विधानसभा में उठाने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने खुशी जताई है। सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, डुमरी विधायक जयराम महतो, गोमिया विधायक मथुरा प्रसाद महतो और चंदनक्यारी विधायक उमाकांत रजक ने संयुक्त रूप से इस गंभीर मुद्दे को सदन में उठाया।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बलियापुर प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी ने सभी विधायकों को बधाई दी और कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को विधानसभा में उठाकर उन्होंने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इस ओर ध्यान देगी और ग्रामीणों को जल्द राहत मिलेगी।

इस मौके पर अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने भी कहा कि विधानसभा में मामला उठने से ग्रामीणों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान जल्द होने की उम्मीद जगी है। ग्रामीणों ने भी विधायकों के इस प्रयास की सराहना की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial